उझानी । नगर के एक मोहल्ले में रहने वाले एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट मे आकर कटकर मौत हो गई । सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। दुकानदार की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया ।रविवार की सुबह दस बजकर बीस मिनट के समीप कस्बा उझानी की पंजाबी कॉलोनी मौहल्ला श्री नारायणगंज के रहने वाले अनिल उर्फ गिरीश (55) पुत्र स्वर्गीय किशोरी लाल घर से टहलने के लिए निकले थे । वह जैसे ही थाना क्षेत्र के बसोमा फाटक पर रेलवे लाइन पर पहुंचे तभी बरेली से कासगंज की तरफ जा रही ट्रेन की चपेट में आकर अनिल उर्फ गिरीश की ट्रेन से कटकर मौत हो गई । अनिल उर्फ गिरीश स्टेशन रोड पर किराने की दुकान चलाते थे। फिलहाल पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंच गए । सूचना पर जीआरपी पुलिस व थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। अनिल उर्फ गिरीश की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।