बदायूं। शहर के बीज व्यापारी के घर रह कर पढ़ाई कर रहा भांजा छह दिन पहले अचानक गायव हो गया। परिवार के लोग उसको तलाश करने में लग गये। रिश्तेदारियों से लेकर जिले में चल रहे कांवडियों के भंडारे व गंगा घाट तक उसको तलाश किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। शनिवार को किशोर के मामा ने सिविल लाइंस पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज करायी है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मीरा सराय में रहने वाले व्यापारी जमुना प्रसाद उर्फ छोटू की जोगीपुरा में बीज भंडार की थोक की दुकान है। वह शहर के जाने माने व्यापारी है। उनके चाचा परिवार सहित दिल्ली में रहते थे। चचेरी बहन की शादी दिल्ली में ही हुई थी। पति ने बहन को परेशान किया तो आठ साल पहले ही बहन को बदायूं घर ले आये तब से वह यहीं उनके घर पर ही रह रही थी। उनका बेटा तेजस सागर 10 वर्ष पुत्र राजमोहन को मामा ने पढ़ने के लिए स्कूल में दाखिला करा दिया। मामा की देखरेख में तेजस पढायी कर रहा था। 13 अगस्त को अचानक तेजस घर से गायव हो गया। वह सरारती था तो परिजन उसकी तलाश करते रहे। रिश्तेदारियों व सभी ठिकानों पर उसकी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका तो शनिवार को मामा जमुना प्रसाद ने थाना पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज करायी है। पुलिस व परिजन बच्चे की तलाश में जुटे हैं।