सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। 11 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म ने चंद दिनों में ही कमाई में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। दर्शकों को सनी देओल का एक्शन और तारा-सकीना का रोमांस बहुत पसंद आया है। तभी तो सोशल मीडिया पर फैंस इस फिल्म के लिए प्यार दिखा रहे हैं। फैंस ही नहीं बल्कि सेलेब्स ने भी इस फिल्म पर धांसू रिएक्शन दे रहे हैं। वहीं, अब सनी देओल की ‘गदर 2’ को उनकी सौतेली मां और एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने भी देख ली है। हेमा ने फिल्म पर अपना शानदार रिएक्शन भी दिया। हेमा मालिनी सनी देओल और उनकी फैमिली से अलग रहती हैं। ‘ गदर 2’ की स्क्रीनिंग में भी सनी देओल के साथ उनकी सौतेली बहन ईशा देओल नजर आई थीं, हेमा यहां भी नहीं दिखीं। अब समय निकालकर हेमा मालिनी ने गदर 2 देख ली है। हेमा मालिनी ने थिएटर के बाहर निकलकर फिल्म और सनी देओल दोनों की तारीफ की। एक्ट्रेस ने कहा, ‘गदर 2 देखकर आई हूं। बहुत ही अच्छा लगा मुझे। जो उम्मीद थी, वैसा ही हुआ। बहुत ही इंट्रस्टिंग है। ऐसा लग रहा था कि 70 और 80 के दशक के जमाने की फिल्म के जैसा, एक दौर है। अनिल शर्मा ने बहुत ही खूबसूरती से डायरेक्शन किया है और सनी तो सुपर्ब है। उत्कर्ष शर्मा ने भी बहुत शानदार एक्टिंग की है। फिल्म में जो नई लड़की है, उसने भी अच्छा काम किया है। इसे देखकर एकदम राष्ट्र के प्रति जो भाव होनी चाहिए देशप्रेम, वो भरती है और मुस्लिम के प्रति जो भाईचारा होना चाहिए, उस विषय को लास्ट में लेकर आए हैं। फिल्म ने भारत और पाकिस्तान पर एक अच्छा मैसेज दिया है।’हेमा मालिनी ने आगे तारा सिंह और सकीना की जोड़ी की भी तारीफ की। हेमा ने कहा कि 22 साल बाद सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी सिनेमा पर उतरी है और दोनों बहुत सुंदर लग रहे हैं। दोनों ने अच्छा काम किया है। इसके अलावा, फिल्म के गानों पर हेमा मालिनी ने कहा कि उस दिनों में इस फिल्म के गाने बहुत हिट हुए थे और अब इसे फिर से दोहराया गया है, तो बहुत अच्छा लगता है। फिल्मों में पिता और बेटे हमेशा हिरोइन के लिए भागते हैं, लेकिन इसमें पिता और बेटे का दिखाया है, तो बड़ा अच्छा लगा।