उझानी | नगर के एक मौहल्ले में रहने वाले इमाम साहब को सड़क पार करते समय तेज रफ्तार ईको कार टक्कर मारकर फरार हो गई । ईको कार की टक्कर से इमाम साहब गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है जहां उनकी हालत गंभीर देख हायर सेंटर दिल्ली ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।नगर के मौहल्ला नझियाई में रहने वाले 65 वर्षीय हाफिज नईम साहब बरी बाली मस्जिद में लम्बे अरसे से इमामत करते हैं। गुरुवार की सुबह आठ बजे के समीप वह कछला रोड पर मस्जिद के समीप सड़क पार कर रहे थे तभी बदायूं रोड की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ईको कार इमाम साहब को टक्कर मारकर फरार हो गई । हादसे के बाद भीड जुट गई और गंभीर रूप से घायल इमाम साहब को निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया जहां हालत गंभीर देख परिजनों ने उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूँ में भर्ती कराया है । मेडिकल कॉलेज में इमाम साहब की हालत गंभीर देख परिजन उन्हें हायर सेंटर दिल्ली उपचार को ले गए जहां रात 10 बजे के समीप चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । इमाम साहब की मौत की खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया वहीं उन्हें देखने वालों की भीड जुट गई । शुक्रवार की दोपहर जुमा की नमाज अदा कर इमाम साहब को सुपुर्दे खाक किया गया ।