पाकिस्तान। पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक की वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले प्रमुख चयनकर्ता पद पर वापसी हुई है। जी हां, इंजमाम उल हक को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रमुख चयनकर्ता के रूप में नियुक्त किया गया है। इंजमाम उल हक 2016 से 2019 तक प्रमुख चयनकर्ता पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। राष्ट्रीय टीम में उनकी महत्वपूर्ण समय पर वापसी हुई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया के जरिये इंजमाम की नियुक्ति की घोषणा की। पीसीबी ने ट्वीट किया, ”पूर्व पाकिस्तान कप्तान इंजमाम उल हक को राष्ट्रीय पुरुष टीम का प्रमुख चयनकर्ता पद पर नियुक्त किया गया।” इंजमाम उल हक का पहला काम श्रीलंका में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का चयन करना होगा। इस सीरीज की शुरुआत 22 अगस्त से होगी। इसके बाद इंजमाम उल हक को एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम का चयन करना होगा। इंजमाम उल हक ने 2019 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम की घोषणा की थी। इंजमाम पर ही 2023 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान स्क्वाड चुनने की जिम्मेदारी होगी। यह टूर्नामेंट भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच खेला जाएगा। पीसीबी के नए चेयरपर्सन के रूप में जका अशरफ की नियुक्ति हुई। 70 साल के अशरफ ने राष्ट्रीय टीम के लिए नया सेट-अप बनाने का प्रयास किया है। यही वजह रही कि इंजमाम उल हक की प्रमुख चयनकर्ता के रूप में वापसी हुई है। इंजमाम उल हक पर वनडे वर्ल्ड कप के लिए मजबूत स्क्वाड चुनने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। पाकिस्तान का हाल ही में सीमित ओवर क्रिकेट में प्रदर्शन निरंतर नहीं रहा है। ऐसे में इंजमाम पर बड़ी जिम्मेदारी होगी कि ऐसे स्क्वाड का चयन करे जो किसी भी परिस्थिति में जीत दर्ज करने का दम रखे।