उझानी। कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर एक गांव के समीप रेत भरा ओवरलोड डम्पर कार पर पलट गया। जिससे कार चालक व डम्पर के चालक – परिचालक घायल हो गए। हादसे के बाद राहगीरो व ग्रामीणों की भीड जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरो की मदद से कार व डम्पर मे फंसे लोगों को बाहर निकालकर राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। बुधवार की सुबह कोतवाली क्षेत्र के बदायूं हाइवे पर जिरौलिया गांव के समीप यू टर्न पर विपरीत दिशा से आ रहा रेत भरा ओवरलोड डम्पर कार के ऊपर पलट गया। बताया जाता है गांव जिरौलिया के रहने वाले अंकित शर्मा (30) पुत्र मुनीश शर्मा बरेली नौकरी करते है और आज सुबह वह बरेली जाने को कार से जैसे ही हाइवे पर आए तभी ओवरलोड रेत भरा डम्पर उनकी कार पर पलट गया जिससे वह घायल होकर कार में फंस गए और वही डम्पर पलटने से उसके चालक परिचालक भी घायल हो गए । हादसे के बाद भीड जुट गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे गंभीर रूप से घायल अंकित शर्मा को और बिल्सी के रहने वाले डम्पर के घायल चालक – परिचालक शानू उर्फ पप्पू व अवधेश को बाहर निकालकर राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूँ में भर्ती कराया । बताया जाता है ओवरलोड रेत भरा डम्पर बदायूँ की तरफ जा रहा था तभी डम्पर चालक को किसी वाहन चालक ने आगे आरटीओ खडे होने की सूचना दी। जानकारी मिलने के बाद डम्पर चालक विपरीत दिशा पर चलने लगा जिससे यह हादसा हो गया।