इस सप्ताह मेडिकल कालेज में चूहा कांड, किन्नर की पिटाई, कांवडियो की खबरें छाई रही

बदायूँ। भाईयो बहनों इस सप्ताह की टाप न्यूज की जानकारी लेकर हम हाजिर हो गए हे। Sks24news channel पर इस सप्ताह टाप न्यूज में कोन सी खबर तेज रफ्तार से चली कोन सी खबर की रफ्तार रही हल्की, हम आपको बतौर सबूत स्क्रीन पर दिखा दे है, आप स्क्रीन पर गौर से देखिए किस खबर को कितने लाइक,कमेंट, व्यूज मिले। हम बात आंकड़े और सबूतों के साथ करते हैं, आप स्क्रीन पर खुद देख सकते हैं कि इस सप्ताह चैनल पर कोन सी खबर कितनी पसंद की गई।

स्क्रीन पर हम आपको चैनल के मात्र एक प्लेटफार्म पर सर्वाधिक लोकप्रिय खबरों के स्क्रीन शाट दिखा रहे हैं, आप खुद फैसला करिए चैनल के अन्य 16/17 प्लेटफार्म पर भी यही खबरें अपनी रफ्तार बनाए हुए है। आप खुद समझ और जान सकते है चैनल पर एक एक खबर हजारों, लाखों ब्युज,लाइक,कमेंट बटोर रही है,अर्थात आपके प्यार,स्नेह और हमारी टीम के अथक प्रयास से चैनल की लोकप्रियता उम्मीदों से कई गुना अधिक रफ्तार से बढ़ रही हे। चैनल पर इस सप्ताह राजकीय मेडिकल कालेज में वेंटीलेटर पर रोगी के अंगों को चूहों द्वारा कुतरने की खबर मात्र एक प्लेटफार्म पर 06 लाख लोगो ने देखी,चार हजार से ज्यादा लोगो ने शेयर की,15हजार लोगो ने लाइक किया।

मेडिकल कालेज में स्टाफ की लापरवाही से महिला की मौत की खबर साढ़े पांच लाख लोगो ने देखी, 21हजार लोगो ने लाइक किया,तीन हजार लोगो ने शेयर की। गैर समुदाय के किन्नरों द्वारा हिंदू महिला किन्नर की पिटाई की खबर 43 हजार लोगो ने देखी, किन्नरों की कांवड़ यात्रा की खबर 64 हजार लोगो ने देखी,मायके से पति द्वारा पीटते हुए अपनी पत्नी को ले जाने,पेट्रोल पंपों पर सी सी टीवी कैमरे लगाने के आदेश,मेरठ के कसाना डीजे की खबर,राजपूत जनसेवा केंद्र पर छापा,उझानी में मक्का के खेत में किसान का शव मिलने की खबर,उझानी पुलिस ने कावंडियो को भंडारा करने की खबर,जिला अस्पताल में जेब कतरा पकड़े जाने की खबर,बदायू में मौसम बदलाव से आई फ्लू फैलने की खबर भी सर्वाधिक पसंद की गई, इन खबरों ने टाप न्यूज में अपनी जगह बनाई है। इस सप्ताह चैनल का नया कार्यक्रम यूपी दर्शन शुरू हुआ, जिसे आप सभी ने हाथो हाथ लिया,आपके प्यार,स्नेह से चैनल का नया कार्यक्रम यूपी दर्शन भी हिट गया है,उम्मीद है आपका प्यार आगे भी ऐसा ही मिलता रहेगा, आप सभी का शुक्रिया, आज ही के दिन अगले सप्ताह फिर मिलेंगे।