बदायूँ: कड़ाके की सर्दी को देखते हुए रोशन ट्रस्ट ने बढ़ाये हाथ पिछड़े इलाक़ों के लोगो को चिन्हित कर ट्रस्ट के चेयरमैन मुशर्रफ हुसैन के निर्देश पर इस सर्दी को दृष्टि गत रखते हुए ज़िले मे तीसरे स्थान पर इस्लामिया इण्टर कालेज बदायू मे लिहाफ़ वितरण किया गया कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि काजी रऊफ़ हुसैन सिद्दीक़ी ने कहा कि सर्दी से तमाम जीवन अस्त-व्यस्त है काफ़ी सालो के बाद इतनी सर्दी पड़ती दिख रही है रोशन ट्रस्ट की यह पहल जन हितैषी है अध्यक्षता कर रहे प्रबन्धक खिसाल उद्दीन ने कहा कि सर्दी के मौसम मे असहाय लोगो को चिन्हित करना व उन्हें सर्दी से बचने के लिये लिहाफ़ वितरित करने का जो काम रोशन ट्रस्ट द्वारा किया जाता है वह सराहनीय कार्य है हम ट्स्ट के चेयरमैन का धन्यवाद देना चाहते है जिन्होंने बदायू के लोगो का ध्यान रखा व इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कराया साथ ही संगठन बदायू यूथ की टीम भी बधाई की पात्र है कि इस कड़क सर्दी मे लोगो तक पहुँचकर इस कारनामे को अंजाम दिया , कालेज प्रधानाचार्य नदीम इशरत ने कहा कि सेवा करना ही सबसे बेहतर कार्य है हमें अपने इर्द गिर्द ऐसे तमाम लोगो का ध्यान रखना चाहिये वरना हम आख़िरकार के दिन इसके जिम्मेदार होंगे , अन्त मे कार्यक्रम का संचालन कर रहे बदायू यूथ के अध्यक्ष जिया अन्सारी ने कार्यक्रम मे आए हुए अतिथि गण का धन्यवाद दिया व भविष्य मे भी इसी प्रकार सहयोग करने की अपील की इस मौक़े पर राजेन्द्र शर्मा, हीरालाल, मनोज, राजीव, दौलत, नंदनी, शबाना, ज़ाहिद, अनीता, डा शकील भारती, एड बिलाल उद्दीन, ज़ुबैर अली, मो आज़म, ख़ालिद अहमद, शान मुहम्मद, ज़फ़र आलम, वाहिद, शरीफ़, कमाल, आदि का रहे