उझानी।थाना क्षेत्र के बदायूं-मथुरा मार्ग पर मोपेड(विक्की) व ई-रिक्शा की आमने सामने की भिङन्त हो गई जिससे मोपेड पर सवार मां-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो को एम्बुलेंस द्वारा नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। रविवार की दोपहर थाना क्षेत्र के ग्राम जुनईया में अपनी ससुराल आए थाना सहावर के ग्राम नगला ढोकल निवासी मुंशी लाल अपनी पत्नी माया देवी (28) व अंकित (4) वर्षीय के साथ ससुराल से मोपेड द्वारा अपने घर वापस जा रहा था।मुंशी लाल जैसे ही कछला चौराहे के समीप पहुंचा तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने मोपेड सवारो को टक्कर मार दी।ई-रिक्शा की टक्कर से मोपेड पर सवार मायादेवी (28) व मासूम अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो को एम्बुलेंस द्वारा नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया वहीं ई-रिक्शा व चालक को दुकानदारों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।