बदायू। मदर्स पब्लिक स्कूल में विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे समस्त हाउस की छात्राओं ने प्रतिभाग किया/ छात्राओं द्वारा विभिन प्रकार के मॉडल बनाकर प्रस्तुत किये गए, जिसमे ह्यूमन हार्ट विशेष आकर्षण का केंद्र रहा एवं इस मॉडल को प्रथम पुरुष्कार प्राप्त हुआ/ इस मॉडल को अदिति, श्रृष्टि तोमर, प्रिया व अंजलि द्वारा बनाया गया/ द्वितीय पुरुष्कार विडमिल वर्किंग मॉडल को प्राप्त हुआ तथा यह मॉडल लवी, मन्नत, नामरह, सुमैया द्वारा बनाया गया/ तृतीय पुरुष्कार प्लांट सैल मॉडल को प्राप्त हुआ एवं ये मॉडल हनीफा, अनाएज़ा, आलिम, रूचि और उमैमा के द्वारा बनाया गया/ इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या शीबा खान द्वारा छात्राओं का उत्साहवर्धन एवं पुरुस्कृत किया गया, उन्होंने कहा की ऐसे आयोजन मे प्रतिभाग करने से बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित होती है।