सूचना कार्यकर्ता प्रशिक्षण व विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया
बदायू। जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के तत्वावधान में माह के द्वितीय व चतुर्थ शनिवार को आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला में केंद्रीय कार्यालय प्रभारी रामगोपाल के संयोजन में २०० वें सूचना कार्यकर्ता प्रशिक्षण/विधिक सेवा शिविर का आयोजन संगठन के मुख्यालय पर संरक्षक एम एल गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया।सूचना कार्यकर्ता व विधिक सेवा शिविर में जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के जनक हरि प्रताप सिंह राठोड एडवोकेट द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को सूचना का अधिकार अधिनियम व नियमावली, जनहित गारंटी कानून, पंचायत राज व्यवस्था की बारीकियां बताने के साथ ही लोकहित में प्रयोग के तरीक़े भी बताए गए। आज के सत्र में सुचना कार्यकर्ताओं की व्यावहारिक कठिनाईयो का भी निवारण किया गया। साथ ही प्रत्येक माह में प्रत्येक सूचना कार्यकर्ता को चार सूचनाएं मांगने एवम लोकहित के विषयों पर चार शिकायते विभिन्न पोर्टल के माध्यम से किए जाने का लक्ष्य दिया गया।
इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के संस्थापक/ अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने कहा कि संगठन द्वारा निरंतर प्रशिक्षण के कार्यक्रम आयोजित कर नागरिकों को सुचना का अधिकार, जनहित गारंटी कानून, पंचायत राज वयवस्था के साथ ही जनोपयोगी एप और पोर्टल व हेल्पलाइन के प्रयोग के प्रति जागरुक करने का कार्य किया जा रहा है। दुर्भाग्य व चिंता का विषय है कि रिश्वतखोरी, कमीशनखोरी, डग्गामारी व मिलावटखोरी मे निरंतर वृद्धि हो रही है किंतु जनप्रतिनिधि मौन है। राजकीय सेवक नागरिकों को रिश्वत देने को विवश करते हैं। राजकीय कार्मिकों की चल अचल परिसंपत्तियों में गुणोंतर वृद्धि हो रही है।श्री राठोड़ ने कहा कि हमारे देश में एक देश एक चुनाव पर लम्बे समय से चर्चा चल रही है। चुनाव आयोग द्वारा इस दिशा में प्रयास भी किए गए। केन्द्र सरकार भी कई बार इस विषय पर गंभीर दिखी। बर्ष ३०२३ में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं और बर्ष २०२४ में आम चुनाव होने हैं ।
एक देश एक चुनाव कराने के विचार को आगे बढ़ाने का यह उपयुक्त समय है। हम मुख्य चुनाव आयुक्त सहित देश के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को पत्र प्रेषित करेगे।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मार्गदर्शक धनपाल सिंह , केंद्रीय कार्यालय प्रभारी रामगोपाल, प्रदेश समन्वयक डॉ सुशील कुमार सिंह, सह जिला समन्वयक महेश चन्द्, तहसील समन्वयक सहसवान आर्येंद्र पाल सिंह, तहसील समन्वयक बदायूं राम लखन, सह तहसील समन्वयक कृष्ण भगवान , नेत्रपाल , अरुण कुमार , सोमबीर , आनंदपाल सिंह, टीकम सिंह, ज्ञानदीप, ज्योति शर्मा, विनोद गुप्ता आदि की सहभागिता रही।