शाहजहांपुर। एसएस कालेज के रसायन विज्ञान विभाग द्वारा “रसायन शास्त्र और रोजगार के अवसर” विषय पर गोष्ठी का अयोजन किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि इलाहाबाद विश्व विद्यालय के भूतपूर्व रसायन विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर पी के टंडन ने कहा कि साइंस के हरेक विषय की खासियत है कि वह अपनी अलग-अलग शाखाओं में कॅरिअर और रिसर्च के ढेरों बेहतरीन अवसर देता है। परन्तु हमारी रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित करने वाला रसायन विज्ञान नौकरी के मौकों से भरपूर है। ऐसे में भविष्य के लिहाज से यह एक सुरक्षित विकल्प है। प्रोफेसर टंडन ने कहा कि रसायन विज्ञान की विभिन्न शाखाओं में पारंगत विशेषज्ञ एनालिटिकल केमिस्ट, शिक्षक, लैब केमिस्ट, प्रॉडक्शन केमिस्ट, रिसर्च एंड डेवलपमेंट मैनेजर, आर एंड डी , केमिकल इंजीनियरिंग एसोसिएट, बायोमेडिकल केमिस्ट, इंडस्ट्रियल रिसर्च साइंटिस्ट, मैटेरियल टेक्नोलाॅजिस्ट, क्वालिटी कंट्रोलर, प्रॉडक्शन आॅफिसर और सेफ्टी हेल्थ एंड इन्वाइरॅनमेंट स्पेशलिस्ट जैसे पदों पर काम कर सकते हैं तो वहीं फार्मास्यूटिकल, एग्रोकेमिकल, पेट्रोकेमिकल, प्लास्टिक मैन्यूफैक्चरिंग, केमिकल मैन्यूफैक्चरिंग, फूड प्रोसेसिंग, पेंट मैन्यूफैक्चरिंग, टैक्सटाइल्स, फोरेंसिक और सिरेमिक्स जैसी इंडस्ट्रीज में भी पेशेवरों की भरी मांग बनी हुई है। कार्यक्रम कि अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर राकेश कुमार आजाद ने कहा कि हमारे महाविद्यालय का विज्ञान विभाग उन्नत प्रयोगशाला और उच्च गुणवत्ता वाले योग्य शिक्षकों से संपन्न होने के कारण यहां के विद्यार्थी कैरियर के मामले में अधिक सफल होते रहे हैं। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा की माल्यार्पण एवं प्राचार्य द्वारा मुख्य अतिथि के सम्मान के साथ हुआ। इस अवसर पर रसायन विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ आलोक कुमार सिंह ने बताया कि मुख्य विषय के रुप में रसायन विज्ञान द्वारा अनुसंधान, विपणन, निर्माण उद्योग, पर्यावरण, वैज्ञानिक आविष्कार और शिक्षा के कई विशाल क्षेत्रों में रसायन विज्ञान डिग्री धारकों के लिए उज्ज्वल करियर प्रदान करता है। डॉ अमित गंगवार के संचालन में हुए इस कार्यक्रम में डॉ संदीप दीक्षित, डॉ चन्दन गिरि गोस्वामी, डॉ मंजीत, सत्यपाल, धर्मेन्द्र सहित सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे।