गोरखपुर। राजघाट क्षेत्र में बीएससी की छात्रा से छेड़खानी व अश्लील फोटो बनाकर वायरल करने का मामला सामने आया है। बृहस्पतिवार को पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी की पहचान राजघाट के पहाड़पुर निवासी रोहिल खान के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, राजघाट इलाके में रहने वाली एक युवती अलीनगर के एक कॉलेज से बीएससी कर रही है। पिछले एक साल से पहाड़पुर का रोहिल उसका पीछा करता है। छात्रा का कहना है कि आते-जाते कमेंट करता है। उसने रास्ते में रोककर कई बार छेड़खानी की। इसी बीच किसी तरह नंबर पाकर व्हाट्सएप मैसेज करने लगा। छात्रा को लगा कि व्हाट्सएप पर उसे समझा देगी, लेकिन उसके डीपी से फोटो लेकर उसे एडिट कर अश्लील बनाकर वायरल कर दिया। जब इसकी जानकारी छात्रा को हुई तो वह थाने पहुंच गई। छात्रा की तहरीर पर राजघाट पुलिस ने मंगलवार को आरोपी पर केस दर्ज कर लिया था। बृहस्पतिवार को आरोपी को गिरफ्तार कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।