बदायूँ। हजरत शाह विलायत छोटे सरकार ईदगाह पर अंजुमन गुलामने चिश्तिया सोसायटी की ओर से ठंन्डे पानी की सबील का इंतजाम किया गया। अंजुमन गुलामने चिश्तिया सोसायटी के अध्यक्ष सलीम अहमद और सचिव सूफी सय्यद शमशाद हुसैन साबरी ने अपने हाथो से ईदगाह पर नमाज अदा करने आये नमाजियों को ठंडा पानी पिलाया । इस गर्मी में लोगों ने ठंडा पानी पीकर राहत महसूस की। सोसायटी अध्यक्ष सलीम अहमद ने कहा कि पानी पिलाना बहुत पुण्य का काम होता है। जो अल्लाह को पसंद है वही काम करना चाहिए। उन्होंने कहा ठंडा पानी पिलाना जारी रहेगा। वह बहुत भाग्यशाली हैं कि उन्हें यह खिदमत करने का मौका मिला है। इस मौके पर आरिफ अंसारी, शमीम सैफी, पन्नू सावरी, आदिल सावरी, सलीम शाह, आमिर खाँ, बहाज सायद, जाबिर खाँ, फिरासत, आरिश, नफीस, शब्बू आदि लोगों का सहयोग रहा।