बदायूं। सिविल लाइन थाने के गांव नगला शर्की के किसान रूम सिंह ने 22 जून सदर तहसील कार्यालय में जहर खा कर आत्महत्या की थी। उन्होंने जमीन का दाखिल खारिज दूसरे के नाम करने पर आत्महत्या की थी। परिजनों ने जब आरोपियों के खिलाफ एफ आई आर लिखानी चाही तो उन्हे भी परेशान किया गया। करीब चार घंटे की जद्दोजहद के बाद ही एफ आई आर दर्ज हो पाई। लेकिन अगले ही दिन पुलिस ने पीड़ित परिवार और गांव बालों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया। इस दमनकारी और उत्पीड़नकारी घटना के लिए क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिजनों से मिलने उनके घर गया। सारी जानकारी लेने के बाद आज क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा। जिसमे आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने, पीड़ितों पर दर्ज मुकदमे वापस करने , और जमीन के मामले को सुलझाने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में सतीश, कृष्ण गोपाल, एड पवन गौतम , एड समीरुद्दीन , एड योगेश , एड राजेंद्र , एड मेहताब , एड सोमेंद्र पाल , एड प्रेम शंकर , बाबूराम जी , एड अजय कुमार भारती , एड रिंकू वर्मा आदि शामिल थे।