बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर आमिर खान ने फिल्म लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के बाद से बॉलीवुड से दूरी बना ली है। आमिर खान के फैंस उनकी अगली फिल्म का इंतजार कर रहे है, लेकिन उनकी अपकमिंग फिल्म के बारे में कोई जानकारी नहीं है। आमिर खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। कभी आमिर खान के अफेयर को लेकर कोई खबर सामने आ जाती है, तो कभी कुछ और। लेकिन इस सब के बीच आमिर खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आमिर खान अपने बेटे आजाद के साथ दिखाई दिए। बॉलीवुड को कई हिट फिल्में देने वाले एक्टर आमिर खान भले ही ‘लाल सिंह चड्ढा’ के फ्लॉप होने के बाद एक्टिंग की दुनिया से थोड़े समय के लिए दूर हो गए है, लेकिन इसके बाद भी वो सोशल मीडिया पर छाए रहते है। कभी आमिर खान के घर से कोई वीडियो वायरल हो जाता है। तो कभी आमिर खान का कोई बयान वायरल हो जाता है। लेकिन इन सब के बीच आमिर खान का एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आमिर खान अपने बेटे आजाद के साथ एक ज्वेलरी शॉप के बाहर दिखाई दिए। आमिर खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आमिर खान के इस वीडियो पर फैंस कमेंट करते हुए एक्टर की तारीफ करते हुए दिखाई दिए। एक यूजर ने आमिर खान के बेटे को हैरी पॉटर तक बता डाला।