कछला | कोतवाली उझानी क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर कछला पुल पर कार ने गंगा स्नान करने जा रहे साइकिल सवार बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बुजुर्ग घायल हो गया । सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल को उझानी सरकारी अस्पताल मे भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने घायल बुजुर्ग की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया ।रविवार की सुबह थाना मुजरिया क्षेत्र के ग्राम ज्योरा पार वारा निवासी महेंद्रपाल (65) पुत्र राम सहाय ज्येष्ठ पूर्णिमा पर साइकिल द्वारा कछला गंगा घाट पर गंगा स्नान करने जा रहे थे वह जैसे ही थाना उझानी क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर कछला पुल पर पहुंचे तभी कासगंज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी । जिससे साइकिल सवार बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया । सूचना पर पहुंची एम्बुलेस ने घायल बुजुर्ग को उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने बुजुर्ग की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया ।