कछला। जिला गंगा समिति बदायूं के तत्वाधान में मिशन लाईफ नमामि कार्यक्रम के अंतर्गत योगा एवं ध्यान, गंगा स्वच्छता शपथ, गंगा घाट की सफाई गंगा स्वच्छता अभियान रैली, का आयोजन भागीरथी घाट कछला पर मां गंगा को संरक्षित करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं गंगा दूतों,और स्थानीय लोगो को संबोधित करते हुऐ जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे अनुज प्रताप सिंह ने कहा कि मां गंगा को स्वच्छ रखने करने के लिए अपने घर अपने गांव से शुरुआत कर हर संभव प्रयास करना होगा प्रत्येक नागरिक को स्वस्थ रहने के लिए घर पर योगा एवं साधना करना चाहिए। योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है।क्षेत्रीय वनाधिकारी रविन्द्र सिंह विष्ठ ने कहा कि प्रकृति का सरंक्षण करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। इस अवसर पर नमामि गंगे परियोजना के गंगा किनारे के चिन्हित ग्राम पंचायतों के प्रशिक्षण प्राप्त गंगा दूतों जिनमें कि ग्राम पंचायत- चौसिंगा- से अभिषेक, मोनू,सौरभ, हिमांशु, आकाश, प्रयांशु,कोटरा सारंगपुर से शिवम्, साधना,सनीती, अर्पित, हर्षित,खजुरारा, अमरदीप, ज्योति, दीपिका,सरौता से प्रेमलता,नेहा पूर्वी सक्सेना, नरेश कुमार सिंह, अशोक कुमार, शिवम प्रताप सिंह, मोहन सिंह अधिकारी, अमित कुमार सिंह ऋषभ चौहान सहित स्थानीय संभ्रांत नागरिक व वन विभाग का समस्त एवं स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन संचित कुमार ने किया ।