बदायू। शहर के मीरा जी चौकी स्थित हनुमान मंदिर में कल सोमवार को सुबह सात बजे पूजन होगा। सुबह 9 बजे मंदिर से भोलेबाबा की आकर्षक झांकियों के साथ शोभायात्रा शुरू होगी। मुख्य मार्गो से होती हुई शोभायात्रा मंदिर पहुंच कर समाप्त होगी। दोपहर दो बजे से विशाल संकीर्तन और राधा माधव संकीर्तन होगा। मंदिर में भोले बाबा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसी उपल्चय में आज मंदिर में सुबह सात बजे से पूजन और हवन हुआ और शाम पांच बजे भी हवन पूजन हुआ। इस कार्यक्रम में सहयोग करने वाले मंदिर के मुख्य पुजारी रुपेश शर्मा जी महेश गुप्ता जी, मनोज गुप्ता जी, रोचक वैश्य जी राजू भईया जी सेवादार समिति के सदस्य सुमित सक्सेना अक्षत अग्रवाल समीर बत्रा कार्तिक बत्तरा आशीष कुमार हर्षित सेठी इन सब ने भगवान शंकर जी की स्थापना में अपना सहयोग एवं सेवा प्रदान की।