गोरखपुर। गोरखनाथ थाना क्षेत्र के दिग्विजयनगर में बुधवार रात दो बजे के करीब रेलकर्मी अफरोज (50) की गला रेतकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि 25 साल की पत्नी शादिया ने प्रेमी और किराएदारों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने रेलकर्मी के भाई जावेद की तहरीर पर पत्नी शादिया, किराएदार अरसद, अभिषेक चौधरी व अन्य दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी, घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए हैं। पुलिस, पत्नी समेत दस किराएदारों को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है। उधर, हत्या की सूचना पर भाई जब कमरे में पहुंचा तो रेलकर्मी की लाश के बगल में ही उसकी पत्नी सोई मिली। उसने घटना के बारे में कुछ भी जानकारी होने से इन्कार किया है। जावेद अंसारी ने बताया कि, जब पुलिस पहुंची तो शादिया उसी कमरे में थी। शादिया ने पुलिस को बताया कि पति की हत्या कब और कैसे हुई, उसे पता नहीं चला। रात करीब 1.30 बजे जब उसकी नींद खुली तो उसने पति की लाश देखी। उसने हत्या करते समय किसी को नहीं देखा। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा कि परिजनों ने पत्नी, उसके प्रेमी और किराएदारों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस तहरीर के आधार पर नामजद व अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर पत्नी व अन्य को हिरासत में लेकर जांच कर रही है। फॉरेंसिक टीम व अन्य साक्ष्यों की मदद से घटना का जल्द पर्दाफाश कर लिया जाएगा। गोरखपुर जिले में गोरखनाथ थाना क्षेत्र के दिग्विजयनगर में बुधवार रात दो बजे के करीब रेलकर्मी अफरोज (50) की गला रेतकर हत्या कर दी गई।