उझानी | नगर के एक मौहल्ले में एक विवाहिता की मौत की सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। विवाहिता की मौत से मायके पक्ष का रो – रोकर बुरा हाल है। गुरुवार की रात कोतवाली बिसौली क्षेत्र के ग्राम आसफपुर के रहने वाले दिवारी लाल ने ढाई साल पहले अपनी बेटी रेनू की शादी उझानी कोतवाली के मौहल्ला गौतमपुरी निवासी महेंद्र के बेटे अजय से की थी। शादी के बाद से ही रेनू के ससुराल वाले दहेज के लिए रेनू को प्रताड़ित कर मारते पीटते थे। मृतका के परिजनों ने बताया गुरुवार रात आठ बजे रेनू का भाई उसे उसकी ससुराल से बुलाने गया था लेकिन रेनू के पति और उसके ससुराल वालों ने रेनू को नहीं भेजा और झगड़ा हो गया। फिर रात में रेनू के ससुराल वालों ने पेट में दर्द होने की मायके पक्ष को सूचना दी। जब मायके पक्ष वाले उझानी कस्बे के गौतमपुरी उसकी ससुराल पहुंचे तो रेनू मृत अवस्था में पड़ी हुई थी और ससुराल वाले गायब थे। वहीं मायके पक्ष का आरोप है कि रेनू की ससुरालियों ने गला दबाकर हत्या की है । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया है।