उझानी | नगर पालिका परिषद के निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद की विजयी चेयरमैन और सभासदों को एसडीएम ने शपथ ग्रहण कराई । शपथ ग्रहण के दौरान भाजपा नेता समेत कार्यकर्ता व नगर के लोग मौजूद रहे। शुक्रवार को उझानी की चेयरमैन पूनम अग्रवाल व सभी वार्डो के सभासदों को एसडीएम एसपी वर्मा ने शपथ ग्रहण कराई । शपथ ग्रहण कार्यक्रम नगर पालिका परिषद के परिसर में आयोजित किया गया । शपथ ग्रहण के दौरान लोगों में खुशी का माहौल देखने को मिला वहीं शपथ समारोह में कार्यकर्ताओं ने चेयरमैन पूनम अग्रवाल को बड़ी फूलमालाएं पहनाई ।चौथी बार बनी चेयरमैन पूनम अग्रवाल ने कहा कि उन्हें सर्वसमाज के लोगों का वोट मिला और वह इस बार भी अधिक से अधिक विकास कार्य कराएंगी । वहीं केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री बीएल वर्मा व पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल ने नगर की जनता का आभार जताया । शपथ समारोह में भाजपा विधायक हरीश शाक्य, स्वतंत्र प्रकाश गुप्ता एडवोकेट, राजेश्वर सिंह पटेल उर्फ बेबी, डीपी भारती, राहुल शंखधार, शिशुपाल सिंह शाक्य, रामप्रवेश यादव, डॉक्टर संजीव गुप्ता, अशरफ उज्जमा, मौहम्मद जुबैर, जटेजा अंसारी, अखिल अग्रवाल, राजकुमार बंसल, अवधेश वर्मा, जमीर खान समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे। समारोह का संचालन दिवाकर वर्मा ने किया ।