शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी उषा मार्टिन ने 250% के डिविडेंड का ऐलान किया है। शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी के निदेशक मंडल ने 2.50 रुपये प्रति शेयर 250% के डिविडेंड के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह कंपनी की आगामी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों के अनुमोदन के अधीन है और लागू दिशानिर्देशों के अनुसार भुगतान किया जाएगा। बता दें कि 7 अगस्त 2001 से कंपनी ने 13 डिविडेंड जारी किए हैं।कैसे थे तिमाही नतीजे बीते वित्त वर्ष कंपनी का रेवेन्यू 3,267.8 करोड़ रुपये था। एक साल पहले की इसी अवधि के मुकाबले 21.6% की बढ़ोतरी है। कंपनी के इंटरनेशनल कारोबार में ग्रोथ की वजह से रेवेन्यू में बढ़ोतरी हुई है। कंपनी के EBITDA की बात करें तो 33.8% उछला है। बीते वित्त वर्ष यह 513.3 करोड़ रुपये था। एक साल पहले यह 383.7 करोड़ रुपये था। प्रॉफिट की बात करें तो 20.3% बढ़कर ₹350.6 करोड़ पर पहुंच गया है। एक साल पहले प्रॉफिट ₹291.4 करोड़ था। शेयर का हाल बीते शुक्रवार को उषा मार्टिन के शेयर की कीमत ₹213.30 थी। यह एक दिन पहले के ₹219.45 से 2.80% कम है। 6 अप्रैल 2023 को शेयर ने ₹228.55 के 52 सप्ताह के उच्च स्तर को टच किया था। वहीं, 20 जून 2022 को ₹99.45 के 52 सप्ताह के निचले स्तर को छू लिया। यह शेयर अपने 1 साल के निचले स्तर से 114.47% ऊपर है।