आकाश को मिला मैन ऑफ द सीरियज ट्राफी बिल्सी। तहसील क्षेत्र गांव ओया में ऑल स्टार क्रिकेट क्लब तत्वावधान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में आज बुधवार गोठा और ओया टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया। जिसमें ओया के कप्तान आकाश ने टॉस जीतकर पहले खेलने का निर्णय लिया। जिसमें ओया की टीम ने निर्धारित 16 ओवरों में 72 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसमें ओपनर बल्लेबाज शिब्बू 13 रन और कुन्नू ने सात रन की पारी खेली। इसके अलावा श्यामवीर ने अपनी टीम को 13 रन बनाए। गोठा की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अमन, मोहित, विशेष को दो-दो विकेट मिले। इसके बाद 73 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी गोठा की टीम 12 ओवर में 55 रन पर ढेर हो गई। गोठा के राजू ने चार रन बनाए। इस प्रकार ओया की टीम को 18 रनों से विजयी घोषित किया। जिसमें आकाश को मैन ऑफ द सीरियज की ट्राफी दी गई। विजेता टीम को 41 सौ और उप विजेता टीम को 26 सौ रूपये रुपए का नगद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों को राष्ट्रवादी पार्टी के लोकसभा 23 बदायूं के प्रत्याशी अंकित चौहान ने सभी को सम्मानित किया। इस मौके पर विशन सिसौदिया, सुखबेंद्र, संदीप, जसवेंद्र, जितेंद्र, दीपक, रघुराज, ब्रह्मजीत आदि मौजूद रहें।