बी.आर.बी. मॉडल स्कूल में कक्षा प्रथम से कक्षा आठ तक का परीक्षा परिणाम वितरित किया गया

बदायूं । बी.आर.बी. मॉडल स्कूल में कक्षा प्रथम से कक्षा आठ तक का परीक्षा परिणाम वितरित किया गया | परीक्षा परिणाम पाकर सभी बच्चों के चेहरे खिल उठे | इन बच्चों में कक्षा प्रथम में, प्रथम स्थान पर नक्षिता, द्वितीय स्थान पर आरना वैश्य तथा कक्षा तृतीय स्थान पर अथर्व वैश्य रहे | कक्षा द्वितीय में प्रथम स्थान पर वंश कपूर, द्वितीय स्थान पर सिद्धि वैश्य तथा तृतीय स्थान पर मोहम्मद अर्हन रहे | कक्षा तृतीय में प्रथम स्थान पर सोमेश्वरी, द्वितीय स्थान पर आराज्ञा सक्सेना तथा तृतीय स्थान पर आरोही शर्मा रहे | कक्षा चार में प्रथम स्थान पर अलंकृत मिश्रा, आयजा फातिमा , राघव वैश्य, द्वितीय स्थान पर वैष्णवी चौहान, प्रत्यक्ष साहू, तान्या साहू तथा तृतीय स्थान पर आराध्या गुप्ता, संचित पटेल, सुवज्ञा पटेल रहे| कक्षा पाँच में प्रथम स्थान पर आयुष सक्सेना, इशानी पटेल, शुभी, द्वितीय स्थान पर अमित प्रताप, निधि वर्मा, नोमान तथा तृतीय स्थान पर आसना सक्सैना, सनिष्ठा पटेल, निष्ठा रहे | कक्षा 6 में प्रथम स्थान पर आराध्या गुप्ता द्वितीय स्थान पर सानवी शर्मा तथा तृतीय स्थान पर आर्यन शर्मा रहेे|कक्षा 7 में प्रथम स्थान पर कृष्ण कुमार चौधरी द्वितीय स्थान पर ऋतिक रस्तोगी तथा तृतीय स्थान पर ऋषिता सक्सेना रहे| कक्षा 8 में प्रथम स्थान पर विदुषी चौहान द्वितीय स्थान पर पावनी शर्मा तथा तृतीय स्थान पर दिव्यम रस्तोगी रहे|

परीक्षा परिणाम पाकर सभी बच्चों तथा अभिभावकों की खुशी देखते ही बन रही थी| अनेकों कीर्तिमान की श्रंखला में आज बी.आर.बी. मॉडल स्कूल ने फिर एक कीर्तिमान स्थापित कर दिया है| बी.आर.बी. मॉडल स्कूल शहर का सबसे पहला एवं एकमात्र स्कूल बन गया है जिनके पास AI( आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस )की लैब है | AI की लैब की आज विद्यालय परिसर में लॉन्चिंग की गई है|AI एक ऐसा विषय है जिस को आगे बढ़ाने के लिए सीबीएसई के द्वारा भी बहुत प्रयास किए जा रहे हैं ताकि बच्चे आगे आने वाले समय में अपने करियर के लिए बहुत सारे विकल्प पा सकें| AI लैब चैतन्य ग्रुप के द्वारा लांच की गई | बच्चों को पुरस्कार विद्यालय के प्रबंधक सुभाष बत्रा, प्रधानाचार्या वंदना सक्सेना एवं उप प्रधानाचार्य विजया शर्मा द्वारा दिए गए |इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा|