मन की बात सुनने से कार्यकर्ताओं को मिलती हैं ऊर्जा :राजीव कुमार गुप्ता

बदायूँ ।भाजपा ने प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 99वां संस्करण एपिसोड पार्टी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिती में बूथ स्तर पर जनसहभागिता से सुनी गयी। जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने मन की बात कार्यक्रम को पटेल नगर सिविल लाइन में सुनी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी नहीं बल्कि पूरा देश ध्यान से सुनता है और उनकी कही हुई बातों को याद रखता है,प्रधानमंत्री मोदी भारत के ऐसे प्रधानमंत्री हैं ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने जनता से सीधे संवाद के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल के साथ नमो ऐप लॉन्च किया हुआ है जहां सभी अपने विचार रख सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसी के सुझाव पसंद आता है सीधा संवाद करते हैं और उसका प्रसारण आगामी मन की बात कार्यक्रम में करते हैं ,उन्होंने कहा पीएम मोदी ने आज अंगदान करने वाले लोगों की जमकर तारीफ की ,इसके अलावा पीएम मोदी ने 30 अप्रैल को प्रसारित होने वाले 100वें एपिसोड के लिए लोगों से सुझाव मांगे हैं ,पीएम ने कहा कि 100 वें मन की बात को लेकर आपके सुझावों और विचारों को जानने के लिए मैं भी उत्सुक हूं ,मुझे आपके ऐसे सुझावों का बेसब्री से इंतजार हैं ,वैसे तो इंतजार हमेशा होता है लेकिन इस बार जरा इंतजार ज्यादा है उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी का अगला एपिसोड सेंचुरी होगा इस सफर में ‘मन की बात’ को आप सभी ने जनभागीदारी से अद्भुत प्लेटफार्म बना दिया । सदर विधायक महेश गुप्ता ने सिविल लाइन में सुनी मन की बात कार्यक्रम का आयोजन करने वाले नरेंद्र मोदी प्रथम प्रधानमंत्री हैं इस मन की बात कार्यक्रम में विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए और सभी से संवाद करते हैं जनता को कार्यों से रूबरू करवाते हैं यह कार्यक्रम हर रविवार को प्रसारित किया जाता है इसका प्रसारण आकाशवाणी के माध्यम से होता है । बिल्सी विधयाक हरीश शाक्य ने वरा मालदेव में सुनी मन की बात कहा यह उभारता हुआ भारत है प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जिसमे प्रधानमंत्री मोदी ने आज सोलर एनर्जी पर कहा कि ‘भारत, सोलर एनर्जी के क्षेत्र में जिस तेजी से आगे बढ़ रहा है, वो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है ,भारत के लोग तो सदियों से सूर्य से विशेष रूप से नाता रखते हैं ,हमारे यहां सूर्य की शक्ति को लेकर जो वैज्ञानिक समझ रही है, सूर्य की उपासना की जो परंपराएं रही हैं, वो अन्य जगहों पर, कम ही देखने को मिलते हैं, सबका प्रयास की यही स्परिट आज भारत के सोलर मिशन को आगे बढ़ा रही है । दातागंज विधयाक राजीव कुमार सिंह ने नगर में मन की बात सुनी प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करते हुए मोदी ने आज कहा कई लोग ऐसे होते हैं जो बेटियों की शिक्षा के लिए अपनी पूरी पेंशन लगा देते हैं, कोई अपने पूरे जीवन की कमाई पर्यावरण और जीव-सेवा के लिए समर्पित कर देता है ,मेरे प्यारे देशवासियों, मन की बात में हमने ऐसे हजारों लोगों की चर्चा की है, जो दूसरों की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित कर देते हैं । इस अवसर पर इन कार्यकर्ताओ ने सुनी मत की बात पूर्व विधायक धर्मेन्द्र शाक्य ने खरखोली सिनोद शाक्य ने अलापुर में आर एस पाल ने सखोरी में एमपी सिंह राजपूत ने सिविल लाइन में सुधीर श्रीवास्तव ने नेकपुर में अरुण प्रकाश ने नेकपुर में बीएस मोर्य ने बाबा कॉलोनी में केशव चौहान ने सिविल लाइन में मनोज मसीह ने लोटन पूरा में कौशल मिश्रा ने सीमा राठौर ने मधुबन कॉलोनी में सिविल लाइन में रानी सिंह पुंढीर ने उझानी में जितेंद्र साहू ने सिविल लाइन में पारस गुप्ता ने सिविल लाइन में श्याम साहू ने बदायूँ नगर में आदि लोगो ने सुनी ।