बिल्सी। कछला-बिल्सी मार्ग पर आज शनिवार की सुबह गंगा स्नान को जा रहे बाइक से पिता-पुत्र को विपरीत दिशा से आ रही एक कार ने रौंद दिया। जिससे दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के गांव सिद्धपुर चित्रसेन निवासी रामेश्वर दयाल पाल पुत्र कल्याण सिंह आज सुबह बाइक से अपने पुत्र पीयूष के साथ बैठकर गंगा स्नान के लिए कछला को जा रहे थे। तभी मार्ग पर स्थित गांव रफीनगर के पास विपरीत दिशा से आ रही एक कार ने दोनों को रौंद दिया। जिससे पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल को इलाज के लिए पहले बिल्सी सीएससी भेजा। जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। थाना मुजरिया पुलिस ने आरोपी चालक के कार के साथ हिरासत में ले लिया है।