बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव वनबेहटा में शिव मंदिर पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर आज यहां गुरुवार कोयहां एक विशाल भंडारा आयोजित कराया। जिसमें गांव के अलावा आसपाल के सैड़कों श्रध्दालुओं ने यहां पंहुच कर प्रसाद ग्रहण किया। इसको सफल बनाने में बिजेंद्र सिंह, सुम्मेर सिंह, लल्ला ठाकुर, भानु चौहान, यादराम शाक्य, अजय पाल सिंह, बाबू सिंह, भूरे चौहान, लायकसिंह चौहान, युवराज सिंह, अरुण सिंह, हप्पू सिंह आदि मौजूद रहे। इधर नगला डल्लू में आज सिद्द बाबा महाराज मंदिर पर एक विशाल भंडारा आयोजित किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने बाबा का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर नरोत्तम शाक्य, नन्हे शाक्य, कल्याण सिंह, पानसिंह श्रीवास्तव, भूरे शाक्य, उजागर शाक्य, मोती राम, सुखपाल सिंह, ओमप्रकाश, मुनाजिर अली, वीरेंद्र सिंह, परमानन्द, दीपक शर्मा आदि मौजूद रहे।