बदायूं ।राजकीय महाविद्यालय बदायूं में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की अंबेडकर इकाई के ग्राम रसूलपुर में चल रहे सात दिवसीय शिविर के पांचवें दिन उच्च शिक्षा एवं रोजगार विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया प्रतिदिन की भांति आज भी कैंप की शुरुआत प्राणायाम योगासन और स्ट्रैचिंग के माध्यम से प्रारंभ हुई छात्र छात्राओं की टोली ने ग्राम में उच्च शिक्षा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार किया।
हाई स्कूल एवं इंटर किए हुए छात्र-छात्राओं का प्रतिशत भी 40% से भी कम पाया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनिल कुमार ने आंकड़े विश्वविद्यालय एवं शासन को प्रेषित कर उनके रोजगार परक कौशल विकास के प्रशिक्षण की योजना बनाई।उन्होंने ग्राम के युवाओं का आवाहन किया कि हर घर से कम से कम एक स्नातक जरूर हो।कार्यक्रम अधिकारी ने अनोखी पहल करते हुए रानी कुमार के निर्देशन में प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराने का निर्णय लिया। इस पहल में सर्वप्रथम बी ए प्रथम वर्ष के अर्जुन सिंह यादव को चुना गया और उन्हें डॉक्टर अनिल कुमार द्वारा प्रतियोगिता दर्पण उपलब्ध कराते हुए घोषणा की गईं। अगले 3 वर्षों तक प्रत्येक माह उन्हें यह पत्रिका डॉ अनिल कुमार द्वारा मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी। ग्राम पड़वा में चल रहे लक्ष्मीबाई इकाई के शिविर में मुख्य वक्ता गंगा समग्र के जिला अध्यक्ष डॉ अशोक तोमर ने उच्च शिक्षा प्राप्त युवाओं के रोजगार के लिए नई नई संभावनाओं पर विचार व्यक्त किया तथा आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम अधिकारी डॉ अंशु सत्यार्थी के निर्देशन में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए अलीना आफाक, आस्था शर्मा, रंजना शर्मा, मिरसी सागर, निकेता भारद्वाज ने विचार व्यक्त किए। संचालन अभिलाषा यादव ने किया। शिविर में कुमारी सुंदरम, प्रिंस सक्सेना, लवि कुमार, रचना यादव, सौम्या पाठक, नीशू गुप्ता, तृप्ति, पल्लवी तोमर, सोनाक्षी सिंह, एकता सक्सेना,संजना चौहान, निकेता भारद्वाज आदि सक्रिय रहे।