दिल्ली पब्लिक स्कूल ने सिविल सर्विस का पाठ्यक्रम तैयार किया

बदायू। परीक्षाएँ बौद्धिक स्तर को मापने का एक ऐसा मंच है, जहाँ से बौद्धिकता अंकों में परिवर्तित होती है, पर वर्तमान प्रतियोगी परीक्षाएं केवल बौद्धिकता का ही आकलन नहीं करती वरन वे व्यक्तित्व का मंथन भी करती हैं।
वो व्यक्ति के अंतर्मन को आंदोलित कर उनसे केवल ज्ञान की अपेक्षा नहीं करती वरन मानवीय गुणों एवं विपरीत परिस्थितियों में उनके निर्णयों का भी आकलन करती हैं। इसी सोच को केंद्र में रखकर DPS BUDAUN ने एक ऐसा प्रतियोगी पाठ्यक्रम तैयार किया जिसमें कक्षा 5 से 12 तक के छात्र-छात्राओं को देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा IAS के आकांक्षी बनाना है। इस पाठ्यक्रम के निर्धारण में जिन मनीषीयों का सहयोग एवं निर्देशन हमें प्राप्त हुआ है वे हैं-

• सीताराम मीणा (से. नि. IAS) कमिश्नर आगरा मण्डल
• आर. पी. सिंह (से. नि IPS) DG CRPF
• एच. एस. पोखरियाल faculty of LBS National
Academy of एडमिनिस्ट्रेशन
• Hounorable उमेश कुमार श्रीवास्तव (से. नि. Justice High Court)
• Hounorable नवीन श्रीवास्तव
(से. नि. Justice High Court DO-)
• डॉ रणन्नजय सिंह (से. नि. IRS) चीफ कमिश्नर INCOME TAX बड़ोदरा
सम्पूर्ण प्रदेश में Intermediate Education से जुड़ा एक भी college इस तरह की सोच से छात्र-छात्राओं के विकास में कार्यरत नहीं है। हमारा उद्देश्य छात्रों को एक ऐसा platform उपलब्ध कराना है जहाँ से वे अपने भविष्य के संदर्भ में कैसा भी निर्णय न केवल ले सकें अपितु उसको हकीकत में भी तब्दील कर सकें। संघ लोक सेवा आयोग की इस परीक्षा की तैयारी उनको जिन अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी तैयार करेगी वे हैं – CUET, IPMAT, CLAT, SAT, Christ University Entrance,Narsee Monjee Entrance and Many more. School का उद्देश्य वहाँ सम्पूर्ण होता है जब वे अपने छात्र-छात्राओं को 12 के बाद एक बेहतर भविष्य के लिए उच्च स्तरीय पाठ्यक्रम/महाविद्यालय उपलब्ध करा दें।