मोटेरा स्टेडियम का नाम पीएम मोदी के नाम पर रखा गया , राष्ट्रपति ने आज किया उद्घाटन

1600x960_314534-motera

नई दिल्ली। अहमदाबाद के प्रसिद्ध मोटेरा स्टेडियम का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज इसका विधिवत उद्घाटन किया. इस मौके केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसकी घोषणा. इस मौके पर एक भव्य कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. गौरतलब है कि आज इसी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है.

मोटोरा में एक विशाल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बनाया जा रहा है. इस कॉम्पलेक्स का एक अहम हिस्सा स्टेडियम होगा. इसी स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा गया है. इस स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में तीन हजार से अधिक खिलाड़ियों के रहने और उनकी ट्रेनिंग की व्यवस्था होगी.