बदायूं : जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में नसरुल्लापुर ग्रामवासियों ने अवैध कब्जे के विरोध में जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपा इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि ग्रामवासियों के अनुसार ग्राम नसरुल्लापुर तहसील बदायूं में गाटा संख्या 131 ग्रामसभा का नम्बर है जिस पर गांव कर ही कुछ दबंग लोगो ने अवैध कब्जा करके खुटे व अस्थायी झोपड़ी डाल रखी है जिसमे ग्राम सभा को आर्थिक हानि हो रही है जिसके सम्बंध में आज हमने ग्रामवासियों के साथ ज्ञापन दे कर कार्यवाही की मांग की है जिसपर उपजिलाधिकारी पारसनाथ मौर्या ने कार्यवाही करने आश्वासन दिया है इस अवसर पर ओमप्रकाश, विजेंद्र सिंह, वीरपाल यादव, जबर सिंह, राम नरेश, नेम सिंह, शफी अहमद, कल्याण सिंह, अर्जुन सिंह आदि ग्रामवासी एवम कांग्रेसजन मौजूद रहे।