कछला | कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मथुरा मार्ग पर तेज रफ्तार ट्राला अनियंत्रित होकर पलट गया । जिससे ट्राला में सवार चालक – परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। गुरुवार की सुबह राजस्थान से पत्थर भरकर ट्राला जैसे ही उझानी कोतवाली क्षेत्र के दहेमू पुलिया के समीप पहुंचा तभी तेज रफ्तार पत्थर से भरा ट्राला अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गया जिससे ट्राला में चालक – परिचालक फंस गए | राहगीरों ने ट्राला पलटा देख पुलिस व एम्बुलेंस को दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ट्राला में फंसे चालक – परिचालक को बाहर निकाला । ट्रॉला पलटने से ट्रॉला का चालक राहुल यादव (20) पुत्र राजपाल निवासी फिरोजाबाद व परिचालक पंछू गंभीर रूप से घायल हो गया । सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने गंभीर रूप घायल चालक – परिचालक को राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं में भर्ती कराया है।