बदायू शहर का सराफा बाजार अब फिर से रविवार को बंद रहा करेगा

बदायू। सभी सराफा कारोबारियों ने सर्वसम्मति से रविवार साप्ताहिक बंदी दिवस का प्रस्ताव पास किया उप श्रमायुक्त और सिटी मजिस्ट्रेट के साथ सराफा कारोबारियों की बैठक हुई अब डीएम के आदेश पर रविवार साप्ताहिक बंदी दिवस लागू हो जाएगा पूर्व में बदायू सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष समेत कुछ पदाधिकारियों ने मगंलवार साप्ताहिक दिवस लागू करा लिया था
बदायू सराफा एसोसिएशन के मंगलवार साप्ताहिक बंदी दिवस पर सराफा कारोबारी भड़क गए थे
आपको बता दे वर्षो से शहर के सराफा बाजार का रविवार साप्ताहिक बंदी दिवस तय था। कुछ समय पूर्व बदायू सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष और कुछ पदाधिकारियों व बदायू व्यापार मंडल ने एक प्रस्ताव पास करके डीएम को दिया। और साप्ताहिक बंदी दिवस रविवार की बजाय मंगलवार लागू करा लिया। इस पर शहर के सभी सराफा कारोबारी भड़क गए और डीएम और उप श्रमायुक्त से भेंट करके ज्ञापन दिया। इस पर डीएम ने सराफा कारोबारियों के साथ बैठक करके आम राय से साप्ताहिक बंदी दिवस तय करने को कहा। इस पर आज कलेक्ट्रेट सभागार में उप श्रमायुक्त अजीत कनोजिया और सिटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में सभी सराफा कारोबारियों की बैठक हुई।

सर्राफा प्रतिनिधि मंडल एवं सराफा एसोसिएशन एवं उद्योग व्यापार मंडल को बुलाया गया था।
इस बैठक में मुन्नालाल इंद्रेश चंद्र सर्राफ, चांद कुमार सर्राफ मै0 श्यामलाल के नाती की दुकान ज्वेलर्स, पथिक ज्वेलर्स, प्रशांत ज्वेलर्स रोशन लाल अमित कुमार ज्वेलर्स, जागेंद्र ज्वेलर्स, कंचन ज्वेलर्स , स्वराज ज्वेलर्स, राधिका ज्वेलर्स, न्यू राधिका ज्वेलर्स, न्यू वर्मा ज्वैलर्स, वैष्णवी ज्वेलर्स एंड गोल्ड लोन, गिर्राज ज्वेलर्स, गौरी ज्वेलर्स, भारतीय ज्वेलर्स, जनता ज्वेलर्स, न्यू जनता ज्वेलर्स, दिनेश ज्वेलर्स, ओम शांति ज्वेलर्स, राम अवतार राजेश कुमार सर्राफ लगभग सर्राफा प्रतिनिधिमंडल ने की ओर से 120 सर्राफ बंधुओं ने बैठक भाग लिया और 100 में 100%बहुमत ने रविवार को ही सप्ताहिक बंदी की स्वीकृति प्रदान की।
इस पर एक बार फिर से सराफा बाजार का साप्ताहिक बंदी दिवस रविवार तय हो गया है। उप श्रमायुक्त अजीत कनोजिया ने बताया सभी सराफा कारोबारियों ने सर्वसम्मति से रविवार साप्ताहिक बंदी दिवस तय किया है। डीएम के आदेश के बाद एक बार फिर से सराफा बाजार का रविवार साप्ताहिक बंदी दिवस लागू हो जाएगा।
आपको बता दे कि बदायू व्यापार मंडल ने पहले ही बदायू सराफा एसोसिएशन के मंगलवार साप्ताहिक बंदी दिवस से अलग कर लिया था। आज की बैठक के बाद भी बदायू सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष या अन्य किसी पदाधिकारी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
