बदायू।।मदर एथीना स्कूल में कक्षा-12 के विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षाओ से पूर्व विद्यार्थियों को तनाव मुक्त वातावरण प्रदान कर उनको सकारात्मक ऊर्जा से ओत-प्रोत करने के लिए फेयर यरवेल पार्टी’ का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा-11 के विद्यार्थियों द्वारा अपने सीनियर्स का सम्मान करते हुए उनको टाइटल्स दिए गए। पार्टी में ‘फेयरवल किंग’ तथा ‘क्वीन’ के साथ-साथ ‘बेस्ट स्टूडेंट आॅफ द इअर’ ‘ब्याॅय’ एव ‘गर्ल‘ एवं ‘बेस्ट क्रिएटिव परसन‘ का खिताब भी प्रदान किया गया। बच्चो ने पार्टी में जमकर धमाल एव मस्ती की। विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि विद्यार्थियों को परीक्षा से पहले साल भर के परीक्षा एव ं शिक्षा के परिणाम के दबाव से मुक्त करने हेतु एक तनाव मुक्त माहौल प्रदान करने हेतु कुछ अच्छे पल देना अत्यंत आवश्यक है। ताकि वे अपने विद्यार्थी जीवन की यादों को भी सहेज कर रख सकें और बेहतर परिणाम को प्रेरित हो सकें।