उझानी | कोतवाली क्षेत्र के गांव में एक स्कूल के ऑफिस में बीती रात अचानक आग लग गई । आग लगने से ऑफिस का सारा सामान जलकर राख हो गया ।वहीं स्कूल प्रबंधक ने आग लगने की सूचना पुलिस को दी है। शनिवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नसरुल्लपुर में स्थित शिवदत्त उरमान सिंह मैमोरियल स्कूल के प्रबंधक जबर सिंह पुत्र कुंवरसेन ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि बीती रात उनके स्कूल के ऑफिस में अचानक आग लग गई । जिससे स्कूल के ऑफिस की अलमारी मे रखे रिकार्ड, कागजात, व्हीलचेयर व बूफर साउन्ड जलकर राख हो गए । उन्हें जब ऑफिस में आग लगने की जानकारी हुई तो वह स्कूल पहुंचे जहां ऑफिस का सामान जला हुआ देख उन्होंने पुलिस को सूचना दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने आग लगने के बारे में स्कूल प्रबंधक से जानकारी ली |