बदायू। एच.पी. इण्टरनेशनल स्कूल में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष हर प्रसाद पटेल द्वारा ध्वजारा रोहण किया गया। समारोह में उपस्थित विद्यालय के महाप्रबंधक शिवम पटेल, विद्यालय के निदेशकगण यादवेन्द्र पटेल, गजेन्द्र पटेल, तीथेर्न्द्र पटेल एवं निदेशिका सेजल पटेल जी ने राष्ट्रगान में सम्मिलित रूप से प्रतिभाग किया। इस पावन अवसर पर एच.पी.इण्टरनेशनल स्कूल व एच.पी इस्टीट्यूट ऑफ हायर एजूकेशन के विद्याथिर्या ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जिसको देख कर विद्यालय प्रागण में बैठे विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य, अध्यापक एवं विधार्थी मंत्रमुग्ध हो गए तथा सपूर्ण विद्यालय देशभक्ति के रंग में रंग गया। इस अवसर पर हर प्रसाद पटेल जी ने कहा कि आज भारत अपना 74वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। भारत सरकार के घाेंषणा अनुसार हर साल गणतंत्र दिवस 23 जनवरी से नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती से मनाया जाएगा। उन्होने पुष्प चढ़ाकर देश के सभी वीरो के बलिदाना को याद कर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित करते हु ए कहा कि हम सभी को अपने देश के स्वतंत्रता सेनानियों काे आैर देश के सभी वीर जवानाें काे सदैव याद रखना चाहिए। यदि हम भी वीर सेनानियों की तरह ही देश के प्रति समर्पित हो कर देश मे एकता को बनाए रखे आैर उनकी वीर गाथा से प्रेरित हाेकर देश के प्रति अपने कर्तव्यों काे समझेंगे, तभी हर वर्ष गणतंत्र दिवस मनाना हमें उमंग, जाेश आैर नवीनता का अनुभव करा सकेगा। विद्यालय के सभी अध्यापक और अध्यापिकाआें ने राष्टींय झण्डे काे सलामी दी। महाप्रबंधक शिवम पटेल जी ने अपने संबोधन में कहा कि देश एक व्यक्ति से नहीं बनता देश बनता है हम सभी की एकता से, अच्छी शिक्षा से अच्छे आचरण से, सद्भाव से। यदि शिक्षा का स्तर उच्च हाेगा तभी देश भी सर्वोच्च हाेगा। जिस देश के नागरिक शिक्षित हाेंगे वह देश हमेशा प्रगतिशील हाेगा। अंत में प्रधानाचार्य विल्सन राजन जी विधार्थियों काे अपने संबाेधन में कहा कि शिक्षक एवं शिक्षार्थियों के बीच का जाे नैतिक रिश्ता हाेता है वह शिक्षा यदि विद्याथि र्यों में नैतिकता का अभाव हाेगा ताे वह विद्यार्थी कभी अच्छा विद्यार्थी आैर न ही अच्छा नागरिक बन सकता है। यदि व्यक्ति शिक्षित नही ताे वह पशु के समान है। इसलिए आप सभी अच्छी शिक्षा गृहण कर देश तथा विद्यालय के गौरव काे बढ़ायेंगे ऐसा मुझे विश्वास है।