बदायू। आज विकास क्षेत्र जगत के पूर्व माध्यमिक विद्यालय उनौला में 70 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं द्वारा प्रधानाध्यापक सुभाष चंद्र के नेतृत्व में ग्राम उनौला में प्रभात फेरी निकाली गई! तत्पश्चात विद्यालय में तिरंगे को सलामी दी गई। मंचीय कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष भोजराज सिंह यादव एवं विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान भगवानदास द्वारा मां शारदे की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके पश्चात छात्राओं द्वारा अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया एवं आजादी क्रांतिकारियों के योगदान को स्मरण करते हुए अनेकानेक रंगारंग प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। जिसको अतिथिगणों एवं ग्राम वासियों ने नकद पुरस्कार देकर सराहना की। इस अवसर पर समाजसेवी एवं फार्मा व्यवसायी निर्भान सिंह यादव के सौजन्य से सुंदर प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं के साथ-साथ मंडल स्तरीय खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कुल 51 छात्र छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी विद्यालय के भौतिक परिवेश एवं शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन हेतु तन मन धन से सहयोग देने हेतु संकल्पित हुए। कार्यक्रम का संचालन आयुष भारद्वाज ने किया। इस अवसर पर पूर्व एबीआरसी सुभाष चंद्र, राजकुमारी, अमिता सिंह, सूर्यकांत यादव, गुंजन, बीना शर्मा, रचना शर्मा, वासुदेव आदि का सहयोग रहा।