बदायूँ: हम हैं के संस्थापक डॉ शैलेश पाठक ने दातागंज विधानसभा क्षेत्र में मां नर्मदा के जन्मोत्सव पर प्रतिदिन वृक्षारोपण करने और कराने का संकल्प लिया है l इसी संकल्प के तहत आज उन्होंने आदरणीय श्री श्री 1008 स्वामी मधुसूदन आचार्य जी के दातागंज स्थित आश्रम पर विभिन्न तरीके के फलदार वृक्षों का रोपण किया। डॉ पाठक ने कहा आज से प्रतिदिन कुछ समय हम अपनी प्रकृति के लिए निकालेंगे प्रकृति के लिए वृक्षों का संतुलन बनाना बहुत आवश्यक है प्रतिदिन वृक्षों को काटकर आबादी को बताया जा रहा है परंतु प्रतिदिन वृक्षों को लगाने की बात हम लोग नहीं सोचते हैं आज से प्रतिदिन हम हमारे कार्यकर्ता आमजन को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करेंगे एवं वृक्षों का रोपण करेंगे। उन्होंने कहा हमें यह समझना अति आवश्यक है कि हमारा जीवन हमारा पर्यावरण वृक्षों पर टिका हुआ है वृक्ष है तो हमारी आने वाली पीढ़ी सुरक्षित है अन्यथा हम लोग गंभीर परिणाम भुगतने को तैयार रहें। इस दौरान उनके साथ पंजाब सिंह यादव, राकेश शर्मा, वीरू मिश्रा, ओमभान यादव समेत तमाम आश्रम के लोग उपस्थित रहे।