बदायूँ। जिलाधिकारी कुमार प्रशांत नेएडीओ, बीडीओ एवं ग्राम सचिव सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संबंध में बैठक आयोजित की। डीएम ने निर्देश दिए कि नामांकन, पोलिंग पार्टियों की रवानगी, मतदान पेटिकाओं के जमा होने आदि गतिविधियों के लिए संबंधित अधिकारी पहले से ही इन स्थानों का स्थलीय निरीक्षण कर ले, जिससे बाद में कोई समस्या उत्पन्न न होने पाए। ग्राम प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य एवं वार्ड सदस्य सहित 4 चुनावों को एक ही साथ संपन्न कराया जाना है, इसलिए अधिक भीड़ होने की संभावना है इसको दृष्टिगत रखते हुए पार्किंग आदि सहित समस्त प्रकार की तैयारियां पहले से ही पूर्ण कर लें। संबंधित अधिकारी संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान पोलिंग बूथ के लिए पुलिस के साथ जाकर गांव में चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए बैठक करलें।