यूपी के 23 करोड़ लोगों को फ्री में कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारी – योगी सरकार
लखनऊ। योगी सरकार की नीतियां कारगर साबित हुई हैं. इसी कड़ी में अब यूपी सरकार सबसे बड़ा ऐलान करने जा रही है. सूत्रों के मुताबिक 22 फरवरी को पेश होने वाले बजट में सरकार यूपी के 23 करोड़ लोगों को फ्री में कोरोना वैक्सीन देने की तैयारी कर रही है. इसके लिए सीएम ने प्रमुख सचिव वित्त और वित्त मंत्री के साथ बैठक की और अब बजट में एक अलग से फंड देने की योजना तैयार की जा रही है
यूपी ऐसा पहला राज्य होगा जो अपने लोगों को फ्री वैक्सीन देगा. इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत कई नेताओं ने सरकार पर आरोप लगाया था कि उनकी सरकार आएगी तो वह यूपी के लोगों को फ्री वैक्सीन देंगे. 22 फरवरी को पेश होने वाले 5:30 लाख करोड़ से अधिक के योगी कार्यकाल के पांचवें और अंतिम वर्ष के बजट में कोरोना वायरस इन को लेकर अलग से फंड ला रही है. सीएम योगी के मास्टरस्ट्रोक के बाद विपक्ष खामोश है.
यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित प्रसाद ने बताया कि छूटे हुए स्वास्थ्य कर्मियों को एक और मौका देते हुए 19 फरवरी को वैक्सीनेशन लगाने का कार्य किया जायेगा. इसी दौरान 22 फरवरी को फ्रंट लाइन कर्मियों को वैक्सीन लगाने का कार्य किया जायेगा.
03 करोड़ से अधिक टेस्ट
वहीं उत्तर प्रदेश कोरोना टेस्ट के मामले में भी अव्वल है. यूपी 03 करोड़ से अधिक कोविड-19 टेस्ट करने वाला प्रथम राज्य बना है. अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बीते दिन में कुल 1,20,384 सैम्पल की जांच की गई. और अब तक कुल 3,00,37,025 सैम्पल की जांच की गई है. प्रदेश में ई-संजीवनी के माध्यम से 24 घंटे में 4561 लोग तथा अब तक कुल 5,26,536 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया.
पीएम मोदी ने की थी प्रशंसा
हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कोरोना के बेहतर प्रबंधन के लिए तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके कुशल नेतृत्व ने कोरोना को फैलने से रोक लिया. बहराइच में महाराजा सुहेलदेव के भव्य स्मारक के शिलान्यास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योगी सरकार की पीठ थपथपाई थी.













































































