बदायूँ: परिवहन विभाग एवं उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय आवास विकास में जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता, लेखन प्रतियोगिता एवं क्विज का आयोजन किया गया। जंतु विज्ञान विभाग की प्रभारी डॉ बरखा के निर्देशन में संपन्न हुई चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आरती कुमारी को प्राप्त हुआ। दूसरे स्थान पर शिवानी चौहान एवं तीसरे स्थान पर श्रेया सक्सेना रही। सांत्वना पुरस्कार का स्थान दीक्षा श्रीवास्तव, प्रियंका, वंशिका,प्रियंका आर्य एवं संजना रानी को प्राप्त हुआ। निर्णायक की भूमिका प्रसिद्ध चित्रकार एवं समाजसेवी सीमा चौहान. डॉ बबीता यादव एवं बी आई एम टी की खुशबू शर्मा ने निभाई । हिंदी विभाग की प्रभारी डॉ अंशु सत्यार्थी के निर्देशन में संपन्न हुई लेखन प्रतियोगिता में कविता, लघु कथा एवं स्लोगन की प्रतियोगिता कराई गई जिसमें प्रथम स्थान आरजू सिंह यादव को प्राप्त हुआ। दूसरे स्थान पर शीतल राठौर रही तथा तीसरा स्थान सान्या गुप्ता ने प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार का स्थान अनु सक्सेना,कृतिका सैनी, सुंदरम, शिवानी चौहान एवं आरती कुमारी ने प्राप्त किया। निर्णायक के रूप में गोविंद बल्लभ पंत पीजी कॉलेज की प्रवक्ता सीमा सक्सेना,कवियत्री सविता चौहान एवं सरिता चौहान रहीं। डॉ संजीव राठौर के निर्देशन में संपन्न हुई क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हरिमोहन सिंह पटेल ने प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर अर्जुन सिंह रहे तथा तीसरा स्थान कुमारी सुंदरम ने प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार का स्थान कुमारी साजिया सिद्धकी ने प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका डॉ अनिल कुमार ,डॉ पीके शर्मा एवं कुमारी रुचि द्विवेदी ने निभाया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सुहेल अहमद एवं प्राचार्य डॉ परवेज शमीम ने सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया ।