युवा मंच संगठन युवाओं की बेरोजगारी के लिये बड़े स्तर पर चलायेगा अभियान

बदायूं । युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता के आवाहन पर चल रही मुहिम “युवा मंच चला ग्रामीण आँचल की ओर” में बदायूँ नाहरखां सराये में युवा मंच संगठन के लोकसभा बदायूँ अध्यक्ष शरीक नबाव महोम्मद एवं ज़िला प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में हुई बैठक, संगठन बैठक का आरंभ ध्रुव देव गुप्ता ने माँ शारदे समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया 255 युवा युवा मंच संगठन से जुड़े।
युवा मंच संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जोशी के नेतृत्व में लोकसभा बदायूँ टीम में जुड़े पदाधिकारियों को युवाओं फूल पहना कर एवं मनोनयन पत्र देकर मनोनीत करने वालो में मुख्य पर रहे शारिक नवाब लोकसभा अध्यक्ष बदायूँ, अर्जुन शर्मा एवं शोभी खान लोकसभा प्रभारी बदायूँ अब्दुल कलीम लोकसभा बदायूँ उपाध्यक्ष मोहसिन अली खान लोकसभा सचिव बदायूँ मो• सुब्हान लोकसभा प्रभारी बदायूँ सरजू जोशी लोकसभा आंदोलन प्रमुख बदायूँ यैसार आफ़ताव लोकसभा महासचिव बदायूँ मेहफूज़ खान लोकसभा मीडिया प्रभारी बदायूँ कुंवर पाल लोकसभा मिडिया प्रभारी बदायूँ विपिन राठौर लोकसभा सचिव बदायूँ मु० आरिफ लोकसभा सचिव बदायूँ विकास बाबू लोकसभा आंदोलन प्रभारी बदायूँ ब्लाक कादरचौक ब्लाक अध्यक्ष रितिक गुप्ता, ब्लाक उपाध्यक्ष प्रवेंद्र शाक्य, हिमांशू गुप्ता को उझानी नगर महासचिव एवं दर्ज़नों युवाओं की सदस्यता मनोनीत किया गया ।
इस मौके पर संगठन के नव मनोनीत पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता दिलीप जोशी हामिद रसूल पुष्पेंद्र मिश्रा शंकर शाक्य रमन पटेल रतन शाक्य को शरीक नवाब के द्वार 51 किलो की फूल माला पहनाई गयी ।
इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने कहा कि संगठन युवा बेरोजगारी के लिये सरकार को संगठन सुझाव पत्रो के माध्यम से चलायेगा 1 लाख पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री महोदय के संबोधन में अभियान चलाया जायेगे शहर से ग्राम स्तर से यह आवाज बुलंद की जायेगी युवा को चाहिये रोजगार जिसके लिये हर जनपद में बड़ी कम्पनियां खोली जाये जिसने 50 हज़ार युवा प्रतिदिन कार्य करे विकास के युवाओं को शिक्षित होना परम् आवश्यक है तभी उन्हें नौकरियों में अवसर मिलेगा ।
बैठक का सफल संचालन नबाब और दिलीप जोशी के द्वारा करते हुये कहा गया युवाओं को अपनी बात रखने के लिये बोलना ज़रूरी है चुप रहकर क्रांति नही आयेगी।
इस मौके पर हामिद रसूल पवन गुप्ता विराज पाठक रतन शाक्य, रमन पटेल, ऋषभ गुप्ता, अनीस बेग, सलमान खान, सरवन यादव, कमल मिश्रा उपस्थित रहे ।