मदर एथीना स्कूल में आज कक्षा प्लेगु्रप, नर्सरी एवं के0जी0 के नौनिहालों के लिए ‘रेड डे’ का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत छोटे-छोटे बच्चे लाल रंग के परिधान पहने हुए बहुत ही मनमोहक लग रहे थे। उनकी कक्षाओं को लाल रंग के गुब्बारों एवं चित्रकारी से सजाया गया था। कक्षा में बच्चों को लाल रंग के फलों, सब्जियों एवं अन्य वस्तुओं के विषय में बताया गया। साथ ही लाल रंग से संबंधित कविताओं का वाचन बच्चों द्वारा किया गया। स्मार्ट क्लास के माध्यम से बच्चों को लाल रंग की विविध वस्तुओं के विषय में बताया गया। विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि छोटे-छोटे बच्चे खेल-खेल में मनोरंजन के माध्यम से जितना ज्ञान अर्जित करते हैं वह उनके मानस पटल पर अमिट रूप से अंकित हो जाता है। अतएव उनके ज्ञानार्जन हेतु हम अधिकाँशतः समय-समय पर नये-नये अभिप्रयोग करते रहते है।