बदायू। शहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल बदायूं की प्रधानाचार्या भावना कौशिक ने बताया कि 25 दिसंबर को एक स्पर्धा 2.0 कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । जो क्रिसमस को दृष्टिगत रखते हुए मनाया जाएगा! इस कार्यक्रम में पेरेंट्स स्पोर्ट्स मीट का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें अभिभावकों के मनोरंजन हेतु बहुत से गेम, सेल्फी कॉर्नर, फूड स्टॉल, क्रिसमस केक कटिंग, सेंटा क्लास, मार्च पास्ट, स्टेज रंगारंग कार्यक्रम आदि का आयोजन बहुत ही धूमधाम से किया जाएगा! इसी के साथ प्रधानाचार्या जी ने बताया की इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया जाएगा ! यह कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे के मध्य आयोजित होगा ।क्रिसमस थीम तथा सेल्फी कार्नर इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होंगे। प्रधानाचार्या ने इस कार्यक्रम के लिए सभी छात्र-छात्राओं व अभिभावकों के लिए अग्रिम आमंत्रण व बधाई दी ।