बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में हुई कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता
बिल्सी : आज बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों के लिए कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। जिसमें कक्षा पी.जी. से 11 तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया था। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार नमूना पेश करते हुए विभिन्न प्रकार के सुंदर-सुंदर कार्ड तैयार किए। उनकें द्वारा बनाये गये आकर्षक कार्डों को काफी सराहा गया। कई बच्चों ने तो कार्ड के माध्यम से अनेकों महत्वपूर्ण संदेशों का उजागर किया।
इस प्रतियोगिता में कक्षा पी०जी० से अमायरा एन० सी० से क्रिशय सिंह कक्षा- के० जी० से देव कक्षा-1 से अहाना कक्षा-2 से सिद्धार्थ कक्षा-3 से अलवान खान कक्षा-4 से याशिका कक्षा-5 से खुशी भरद्वाज कक्षा-6 से ध्रुविका सिंह कक्षा-7 से विवान वार्ष्णेय कक्षा-8 से यामिनी कक्षा-IX से श्रष्टी वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने विद्यार्थियों की हौंसलाफजाई करते हुए कहा कि चित्रकला के माध्यम से बच्चे अपनी सोच के अनुरूप चित्र उकेरते हैं। इससे मानसिक विकास होता है। कला के प्रति रूझान पैदा करने के लिए इस प्रकार का आयोजन किया जाता है। उन्होने कहा कि पढ़ाई के अलावा बच्चों को इस प्रकार की प्रतियोगिता में भाग लेते रहना चाहिए। और साथ यह भी कहा कि हम सबको नववर्ष में कुछ नया और अच्छा करने का संकल्प लेना चाहिए।
प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने कहा कि हमारा उद्देश्य पाठ्यक्रम के साथ-साथ अन्य गतिविधियों का आयोजन करवाकर आप लोगों की सृजनात्मक शक्ति का विकास करके आपका सर्वांगीण विकास करना है, जिसके तहत ऐसे आयोजन समय-समय पर करवाए जाते हैं। बच्चों की प्रतिभा को निखारने व उन्हें व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करने के उद्देश्य से ये प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।
प्रतियोगिता की अहम भूमिका में अदीबा जिया, साजिद रजा, प्रशस्ती, मुहम्मद तौहीद एवं सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।














































































