ब्लूमिंगडेल स्कूल प्रागंण में वार्शिकोत्सव समारोह

ब्लूमिंगडेल स्कूल प्रागंण में वार्शिकोत्सव समारोह ‘वेदों
का ज्ञान एवं हमारी पृथ्वी’ अत्यंत ही हर्शोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम
का षुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री राजीव कुमार गुप्ता (जिलाध्यक्ष भारतीय जनता
पार्टी) विषिश्टातिथि श्री महेष चन्द्र गुप्ता (नगर विधायक) श्री हरीष
षाक्य (विधायक बिल्सी) द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित
कर एवं माल्यार्पण कर के किया।

मुख्य अतिथि राजीव कुमार गुप्ता ने कहा की बच्चों का सर्वांगीण
विकास करना और उन्हे पुस्तकीय षिक्षा के साथ-साथ व्यवहारिक षिक्षा का
ज्ञान कराना स्कूलों की जिम्मेदारी होती है, इस जिम्मेदारी को
ब्लूमिंगडेल स्कूल पूरी तरह से निभा रहा है। उन्होंने ये भी कहा
कि आज के ये बच्चे ही कल का भविश्य है और संस्कारित बच्चों से संस्कारित
समाज का निर्माण करते हैं।

सर्वप्रथम स्कूल प्रधानाचार्या षोभा फ्रान्सिस ने स्कूल की
वार्शिक आख्या प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की अनेक उपलब्धियों तथा ‘लाइफ
आॅफ बी0डी0एस0’ से सभी को अवगत कराया। तत्पष्चात नन्हें-मुन्नें
बच्चों ने अत्यंत मनमोहक अंदाज में हमारी धरोहर ‘वेद’ एवं ‘हमारी
पृथ्वी’ आदि के विशय में अविस्मरणीय प्रस्तुति दी। रंगारंग कार्यक्रम को ये
अद्भुत छटा एवं नन्हें-मुन्नों की मंत्रमुग्ध करने वाली अदा
सभी अभिभावकों को एवं दर्षकों आदि को सम्मोहित कर रही थी
। बच्चों की कोमल भाव-भंगिमाओं की प्रस्तुति को देखकर वहाँ
उपस्थित दर्षकों की तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा वातावरण
गुंजाएमान रहा। इस सुअवसर पर अनेक गणमान्य एवं षहर के जाने-माने
व्यक्तियों के साथ-साथ समस्त अभिभावकों ने उपस्थित रहकर
बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम के अंत में मैनेजिंग हेड
मेम ष्वेता मेंहदीरŸाा ने कार्यक्रम में उपस्थिति सभी आगन्तुकों का
आभार व्यक्त किया एवं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर योगदान
देने वाले अध्यापकों अभिभावकों एवं कार्यक्रम की पूर्ण लगन से
तैयारी कराने में मुख्य भूमिका निभाने वाले ‘दिलीप एण्ड ग्रुप’ के
संचालक दिलीप रायकवार, आदित्य, सनी, पंकज, भुवनेष, राहुल, दीपक आदि का
तहे दिल से षुक्रिया अदा किया। इस मौके पर विद्यालय, निदेषक ज्योति
मेंहदीरŸाा, अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरŸाा, ईषान मेंहदीरŸाा, हर्शित
मेंहदीरŸाा एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या षोभा फ्रान्सिस सहित समस्त विद्यालय
परिवार उपस्थित रहा।
