बदायू। जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में एवं मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार की मौजूदगी में शिक्षा विभाग की योजनाओं एवं कार्यां की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में आयोजित की। डीएम ने बैठक में जाना कि शिक्षा की गुणवत्ता के सुधार के लिए क्या प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि बच्चों को शिक्षा बेहतर स्तर तक लाना हमारा प्रयास है। हमारा लक्ष्य है जनपद की शिक्षा व्यवस्था में सुधार हो। इसके लिए माइक्रो लेवल पर कार्य कर इनकी बारीकियो को देखा जाए। जनपद में शिक्षण कार्य में राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्राप्त किया है, उनके द्वारा किए कार्यां से लोगों को प्रेरणा मिलेगी। इस कार्य में समर्पण की आवश्यकता है। पैरामीटर्स निर्धारित कर अच्छे शिक्षको को सम्मानित किया जाए। इसी प्रकार खण्ड शिक्षा आधिकारियो की रैकिंग देखी जाए। नाकारात्मक विचारधारा को दूर करें। नवाचार का संकलन करें, उसे उपलब्ध कराएं, जिसे शासन स्तर पर प्रस्तुत किया जाएगा। इसकी अगली बैठक 30 दिसम्बर होगी।