पेंशनर्स दिवस हुआ आयोजित

बदायूँ। जिला राजस्व अधिकारी महिपाल सिंह की अध्यक्षता में वरिष्ठ कोषाधिकारी उत्तम कुमार भार्गव की मौजूदगी में पेंशनर्स दिवस का समन्वयन जिला पंचायत सभागार में किया गया, जिसमें जनपद बदायूँ के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारी/उनके प्रतिनिधियों एवं पेंशनर्स यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया।
जिसमें पेंशनर्स को स्टेट हेल्थ कार्ड व ऑनलाइन जीवित प्रमाण-पत्र के बारे में जानकारी दी गयी। पेंशनर्स के समस्त सन्देहों का निराकरण भी बैठक के दौरान किया गया। पेंशनर्स को ऑनलाइन साइबर ठगी के बारे में भी राजीव कुमार द्वारा जागरूक किया गया। अनीस अहमद, अध्यक्ष बेसिक शिक्षा पेंशन द्वारा कोषागारके सहयोग की सराहना की गयी तथा साथ ही कुछ सुझाव वरिष्ठ कोषाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किये। वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा सभी पेंशनर्स पदाधिकारियों को इन सुझावों के निस्तारण हेतु आश्वासन भी दिया गया। पेंशनर्स द्वारा कुछ शिकायतें रखी गयीं, जिनमें से कुछ का निस्तारण तत्काल कर दिया गया तथा शेष जो विद्युत विभाग से सम्बन्धित थे, जिसका निस्तारण भी सम्बन्धित विभाग को पत्र लिखकर जिलाधिकारी के माध्यम से करा दिया जायेगा।

ओमप्रकाश शर्मा, अध्यक्ष सिविल पेंशनर्स यूनियन, सुजान सिंह राठौर महामंत्री पेंशनर्स यूनियन, संतोष शर्मा एवं भीमसेन सगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष, ऑल इण्डिया सिविल पेंशनर्स यूनियन द्वारा कोषागार के अधिकारी/कर्मचारियों के कार्यप्रणाली की सराहना की गयी।
विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त कर्मचारियों द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्रों के सम्बन्ध में उनके विभागों को पत्र निर्गत किये जा रहे हैं। जिससे उनके प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण किया जा सके। जिला राजस्व अधिकारी ने समस्त विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्ष एवं आहरण वितरण अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह अपने अधिष्ठान में छः माह के अन्तर्गत सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों के सेवा अभिलेखों को पूर्ण कर लें एवं कर्मचारी को बुलाकर सेवानिवृत्ति से सम्बन्धित प्रपत्र भरवा ले, जिससे उनके सेवानिवृत्ति के दिनांक को समस्त देयकों का भुगतान समयान्तर्गत सुनिश्चित किया जा सके। इस अवसर पर तालेवर सिंह, अकरम हुसैन, मोहित रस्तोगी, राम बहादुर, भूप सिंह, नीतू यादव, विपिन शर्मा, पियूष कुमार, अंशुल गोयल, अभिषेक मिश्रा, श्रीपाल, सुरेश चन्द्र सक्सेना आदि मौजूद रहे।
