न्यूरिया । यहां से गुजरने वाली बीसलपुर ब्रांच की नहर लम्बे अरसे से पानी नहीं जिसके कारण किसानों की गेंहू मसूर गन्ने की खडी फसले पानी के अभाव में सूख रही है इस नहर से ग्राम गुलडिया बिथरा गुप्ता कालोनी बरी अलीगंज हरिकिशन पुर कल्लिया संडा संडिया बनकटी मैथी आदि स्थानो पर सिंचाई की जाती है नहर में पानी न होने के कारण बडे किसान तो अपने खेतों में टयूबबैल के सहारे से सिंचाई कर रहे हैं पानी के अभाव में छोटे किसानों की फसले सूख रही है जिसकी शिकायत किसानों ने नहर विभाग के अधिकारियों से भी की गयी थी फिर पुनः एक बार नहर में पानी छोड़े जाने की मांग परेशान क्षेत्र के किसानों ने नहर विभाग के आला अफसरों से की गयी है ताकि किसानों की फसले पानी के अभाव में बर्बाद होने से बच सके रिजवान खान न्यूरिया